22 AUG 2024
Credit: Instagram
जावेद अख्तर-सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंगमैन' में गीतकार की पहली पत्नी हनी ईरानी ने अपीयरेंस दी.
जावेद अख्तर ने सीरीज में अपनी दो शादियों पर बात की. बताया कि पहली शादी फेल होने की पूरी जिम्मेदारी वो लेते हैं.
वहीं हनी ईरानी ने शादी टूटने को अपनी किस्मत बताया. हनी ने जावेद और उनकी पत्नी शबाना आजमी संग अपने रिश्तों पर बात की.
वो कहती हैं- मुझे लगता है जो होना होता है, वो होता है. लेकिन एक चीज मैं जरूर कहूंगी कि हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
मैं और जावेद अब बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मुझे पता है जरूरत के समय पर वो मेरे लिए खड़े रहेंगे. इसी तरह जो वो करेंगे उसमें मैं साथ खड़ी रहूंगी.
बच्चे फरहान और जोया अख्तर भी हमारे साथ हैं. वे जावेद और शबाना को लेकर खुश हैं. यहां तक कि शबाना भी हमारे साथ अच्छी रही हैं.
सीरीज में शबाना ने दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिलेशन होने का क्रेडिट हनी को दिया है. आज हनी और शबाना को अक्सर साथ देखा जाता है.
कुछ समय पहले फरहान अख्तर संग उन्हें हॉलिडे पर देखा गया था. दोनों ने फरहान की शिबानी संग शादी को भी अटेंड किया था.