25 NOV 2024
Credit: Instagram
राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ जावेद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
जावेद अख्तर की दो शादियां हुई हैं. उन्होंने पहली शादी 1972 में हनी ईरानी से की थी लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं फरहान और जोया अख्तर.
इसके बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी के साथ दूसरी बार घर बसाया था. सालों से दोनों एक दूसरे के साथ खुशी से रह रहे हैं.
लेकिन अब शबाना संग शादी पर जावेद अख्तर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा- मुश्किल से ही हम शादीशुदा कपल हैं. हम दोस्त ज्यादा हैं. एक खुशहाल शादी के लिए मेरा मानना है कि आप दोस्त हैं या नहीं, ये ज्यादा मायने रखता है.
शादी-वादी तो बेकार काम है, यह सदियों पुरानी परंपरा है, यह एक ऐसा पत्थर है, जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़कता ही जा रहा है.
'जैसे-जैसे यह नीचे उतरता गया, इसमें गंदगी और मलबा भी जमा होता गया.' जावेद अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि शादी को सक्सेसफुल बनाने के लिए दोस्ती होना जरूरी है.
जावेद अख्तर का ये भी मानना है कि हसबैंड-वाइफ के रिश्ते में जरूरी है कि दोनों एक साथ खुश रहें, एक-दूसरे का सम्मान करें. जावेद अख्तर की बातों से आप कितना सहमत हैं.