'तुम्हारी रगों में अग्रेंजों के नौकरों का खून', ट्रोल्स पर भड़के जावेद, देशभक्त‍ि पर उठाया था सवाल

24 FEB

Credit: Instagram

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. सेलेब्स भी इंडिया की जीत पर खुशी से झूमे.

हेटर्स पर भड़के जावेद अख्तर

गीतकार जावेद अख्तर ने भारत की जीत का जश्न मनाया. विराट कोहली की तारीफ की. लेकिन इसके बाद एक नया पंगा शुरू हो गया.

जावेद ने X पर लिखा- विराट कोहली जिंदाबाद, हम सभी को आप पर बहुत गर्व है. उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोग सांप्रदायिक नफरत फैलाने लगे.

एक शख्स ने लिखा- जावेद, बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम. यूजर का ऐसा रिएक्शन देख गीतकार भी चुप नहीं रहे.

उन्होंने जवाब में लिखा- मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.

दूसरे यूजर ने भी जावेद पर तंज कसा और लिखा- आज सूरज कहां से निकला है. अंदर से दुख तो होगा आपको.

जवाब में जावेद अख्तर ने कहा- बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी (पोर्ट ब्लेयर की जेल) में थे.

''मेरी रगों में देश प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं.''

फैंस ने जावेद अख्तर का सपोर्ट किया है. इससे पहले भी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों की गीतकार ने बोलती बंद की है.

बात करें मैच की तो, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.