8 Mar 2025
Credit: Instagram
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बवाल मचा हुआ है. कुछ मुस्लिम धर्मगुरु दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, रमजान के महीने में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. मैच के दौरान प्यास लगने पर मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था.
मगर रमजान में मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीता देखकर कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जाहिर की. रोजा न रखने पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं.
ऐसे में अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने सामने आकर खुल्लम-खुल्ला मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया है. साथ ही क्रिकेटर को ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है.
जावेद अख्तर ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेटर शमी को सलाह दी कि वो लोगों की बातों पर ध्यान न दें.
जावेद अख्तर ने लिखा- शमी साहब, इन कट्टर मूर्खों पर ध्यान मत दीजिए, जिन्हें चिलचिलाती धूप में दुबई के क्रिकेट मैदान पर आपके पानी पीने से दिक्कत हो रही है.
इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. आप महान भारतीय टीम में से एक हैं और हम सभी को गर्व महसूस कराते हैं. आपको और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.
जावेद अख्तर की बात करें तो वो हमेशा अपनी राय बेबाकी से खुलकर सामने रखते हैं. इससे पहले उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच जीता था.