कपड़े बदल लो-गाने गा लो, ये कैसे इंफ्लुएंसर? जावेद जाफरी ने उड़ाया बेटी के काम का मजाक

23 FEB 2025

Credit: Instagram

जावेद जाफरी की बेटी अलाविया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. लेकिन पिता के हिसाब से ये कोई प्रोफेशन नहीं है. वो इससे पहले भी इस पर बात कर चुके हैं, जिसपर बवाल मचा था.

जावेद ने दिखाया आईना

एक्टर ने अब अपनी कही बातों को क्लियर किया है. उनके मुताबिक बेटी ऐसा कुछ नहीं कर रही है जिससे किसी की जिंदगी बदले. वो नहीं मानते कि आज के इंफ्लुएंसर्स कुछ बदलाव ला रहे हैं. 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में जावेद ने कहा कि मैं कुछ चीजें देखता हूं, जैसे कि कोई गांव का व्यक्ति, जो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है, वे कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं.

मैं समझता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं. उन्हें कुछ वैलिडेशन की जरूरत है, जैसे कि उन्हें अपने घुटन भरे जीवन से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है. हर कोई इसमें सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं है.

जावेद ने आगे आज के इंफ्लुएंसर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि ये क्या बदलाव ला रहे हैं? ये हैं क्या असल में? आप घूमते हो और कपड़े बदल जाते हैं. 

आप गाने पर लिप-सिंक कर रहे हो. आपको कुछ ओरिजिनल करना चाहिए न? लोग नाचते हैं, गाते हैं, मार्शल आर्ट करते हैं, लेकिन ये सब टाइमपास है. 

हम इतनी ज्यादा औसत दर्जे की कन्ज्यूम करते हैं कि हम औसत दर्जे के बन जाते हैं. ये दरअसल आपको अपने वश में कर रहा है. और लत बन गया है.

ये सब बकवास है. एक प्रभावशाली व्यक्ति महात्मा गांधी-नेलसन मंडेला जैसा होता है, जो आपको अपने जीवन में कुछ खास चीजें करने के लिए पुश करता है.

बता दें, अलाविया के इंस्टाग्राम पर 351K फॉलोअर्स हैं. वो फैशन और लाइफस्टार रिलेटेड कंटेंट पोस्ट करती हैं.