जवान डायरेक्टर ने छुए शाहरुख के पैर, ट्रोल्स बोले- अवॉर्ड शो कॉमेडी सर्कस बन गए हैं

11 MAR 2024

Credit: Instagram

शाहरुख खान की फिल्म जवान को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं. 

एटली ने छुए पैर

वहीं एटली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. हाल में एक अवॉर्ड फंक्शन में जब उनका नाम अनाउंस हुआ तो वो फूले नहीं समाए. 

एक वीडियो सामने आया जहां एटली अवॉर्ड मिलने की खुशी जताते दिख रहे हैं. इसके लिए वो भगवान को हाथ जोड़ने के साथ-साथ शाहरुख खान के पैर भी छूते नजर आते हैं.

जवान के बेस्ट डायरेक्शन के लिए एटली का नाम अनाउंस हुआ तो पहले उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया, फिर अपनी सीट से उठे और शाहरुख खान के पैर छुए. 

शाहरुख ने एटली के पैर छुते ही उन्हें उठाकर गले से लगा लिया. ये देख वहीं मौजूद सभी उठ खड़े हुए और खूब तालियां बजाई गई. 

ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस एक्टर और डायरेक्टर की बॉन्डिंग देख काफी खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ इनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

लेकिन वहीं कुछ यूजर्स इस बात से भड़क उठे हैं कि एटली ने शाहरुख खान के पैर क्यों छुए. लोगों ने लिखा कि इसकी जरूरत क्या थी. 

कई और यूजर्स ने लिखा- फिल्म ही तो डायरेक्ट की है, पैर छुने की क्या बात थी इसमें. फालतू का ड्रामा चलता रहता है आजकल अवॉर्ड शोज में, कॉमेडी सर्कस बना दिया है.

जवान फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी.