जवान इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है. फिल्म रिलीज को तैयार है. हाई बजट में बनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन हो रहा है.
जवान से धमाका करेंगे शाहरुख
खबर आई कि शाहरुख खान के करियर की ये सबसे महंगी फिल्म है. पठान जो कि 250 करोड़ के बजट में बनी थी, वहीं इसे 300 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
चर्चा है कि फिल्म के लिए शाहरुख खान ने ही 100 करोड़ की मोटी रकम ली है. इतना ही नहीं उन्हें फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि फिर बाकी की स्टार कास्ट को कितना मेहनताना मिला है. आइये आपको बताते हैं.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही हैं. उन्हें 10 से 11 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
वहीं साउथ सेंसेशन विजय सेतुपति विलेन बने हैं. उन्हें फिल्म के लिए 21 करोड़ तक की मोटी रकम दी गई है.
शाहरुख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम कर चुकीं प्रियामणि को इस फिल्म के लिए दो करोड़ दिए गए हैं.
वहीं सान्या मल्होत्रा को 3 करोड़ और सुनील ग्रोवर को 75 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं. योगी बाबू को 35 लाख रुपये मिले हैं.
वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो है, जिसके लिए उन्होंने भी मोटी फीस ली है, जो कि अभी जाहिर नहीं की गई है.