23 NOV 2024
Credit: Instagram
जया बच्चन अपने लाडले बेटे अभिषेक बच्चन संग बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं. एक बार एक फिल्म डायरेक्टर ने उनसे बेटे को लेकर ऐसी बात कह दी कि वो हैरान रह गई थीं.
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इसका खुलासा किया और बताया कि जया बहुत अनकम्फर्टेबल हो गई थीं क्योंकि उनसे एकलौते बेटे की मौत को इमेजिन करने को कहा गया था.
अभिषेक बोले- मुझे आज भी वो बहुत ही पर्सनल कहानी याद है. कैमरे से कई साल दूर रहने के बाद, मेरी मां ने 90 के दशक में गोविंद निहलानी के साथ हजार चौरासी की मां फिल्म की.
वो घर वापस आईं और मैं उस समय असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करता था. वो बहुत परेशान दिख रही थीं, इसलिए मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ.
उन्होंने कहा, 'मुझे एक सीन करना था जिसमें मुझे जाकर अपने बेटे के शव की पहचान करनी थी. मुझे समझ नहीं आया.'
अभिषेक ने आगे कहा- तो, गोविंद जी ने सीन शूट करने के लिए मां को एक बहुत ही खास निर्देश दिया. वो बोले कि 'सोचो कि अभिषेक वहां लेटा हुआ है.'
ये वाकई बेहद कठोर है, लेकिन यही तो एक्टर्स के साथ होता है. भले ही उन्होंने ऐसा न कहा होता, लेकिन वो (जया) उस भावना को असल बनाने के लिए यही कल्पना करतीं.
अभिषेक ने बताया कि ऐसा होता है कि आप अपने काम में अपनी बहुत सी निजी चीजें ले ही आते हैं. ये ना चाहते हुए भी हो ही जाता है.
अभिषेक की हाल ही में आई वॉन्ट टू टॉक फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, वहीं अभिषेक के एक्टिंग की भी तारीफ हुई है.