9 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ट्विटर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन इन दिनों चर्चा में हैं. आजकल राज्यसभा से आए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाते हैं. अब एक और वीडियो ने इंटरनेट पर जगह बनाई है.
इस वीडियो में जया बच्चन सभापति जगदीप धनखड़ से बात कर रही हैं. वो कहती हैं, 'सर मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं. मैं कलाकार हूं. बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आपकी टोन... ये बर्दाश्त करने लायक नहीं है. हम कलीग हैं सर, आप भले ही चेयर पर बैठे हों...' जया बच्चन की इस बात को सुनकर शोर होने लगा.
सभापति जगदीप धनखड़ ने जया को जवाब दिया, 'जया जी आपने बेहतरीन इज्जत कमाई है. एक एक्टर, डायरेक्टर का सब्जेक्ट होता है. आपने वो नहीं देखा, जो मैंने यहां से बैठे हुए देखा है.'
'आप कोई भी होंगी, आप सेलिब्रिटी ही क्यों न हों. आपको डेकोरम समझना होगा. मैं इसे सहन नहीं करूंगा. ये कभी मत सोचिए कि बस आपकी इज्जत है...'
इससे पहले भी जया बच्चन और जगदीप धनखड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें दोनों को मजाक करते देखा गया था.
जया बच्चन को मीडिया के साथ तल्ख लहजे में बर्ताव करने के लिए जाना जाता है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पिछली बार देखा गया था.