19 MARCH
Credit: Instagram
एक्टर और पॉलिटिशयन जया बच्चन ने अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के टाइटल की आलोचना की है.
उनका कहना है वो ऐसे नाम की कोई भी फिल्म कभी नहीं देखेंगी. दिग्गज एक्ट्रेस ने मूवी को प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया.
इंडिया टीवी के इवेंट में जया ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' को फ्लॉप मूवी बताया. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
प्रोपेगेंडा मूवीज की बात होने पर जब पैडमैन और 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का जिक्र हुआ तो जया ने कहा- नाम ही देखिएं, मैं ऐसी पिक्चर कभी नहीं देखने जाऊं.
'टॉयलेट-एक प्रेम कथा', ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? जया ने ऑडियंस से पूछा कितने लोग ऐसे नाम वाली फिल्में देखने जाएंगे?
जब 4 लोगों ने ही हाथ उठाया तो जया डिक्लेयर करते हुए बोलीं- फिर तो फिल्म फ्लॉप है. उन्होंने कहा, आजकल राजनीतिक पार्टियां भी फिल्में बनाती हैं.
'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के जरिए पीएम मोदी के मिशन स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट किया गया था. इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी थीं.
मूवी अगस्त 2017 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.