जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले-किया Kiss, कैमरे पर दिखा 'सास-बहू' का बॉन्ड

10 OCT

Credit: Instagram

देशभर में नवरात्रि की धूम है. दुर्गा पंडाल में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

जया संग दिखीं काजोल

मुंबई के दुर्गा पंडाल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आकर माता रानी के दर्शन कर रही हैं. रानी मुखर्जी, काजोल, जया बच्चन, सुमोना चक्रवर्ती को स्पॉट किया गया.

सभी एक्ट्रेसेस के री-यूनियन के वीडियो छाए हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा जया-काजोल की है. फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में दोनों सास-बहू के रोल में थीं.

दुर्गा पंडाल में दोनों एक्ट्रेसेज का बॉन्ड दिखा. एक वीडियो है जिसमें काजोल को देख जया उन्हें गले से लगाती हैं. फिर गाल पर किस करती हैं.

काफी देर तक उन दोनों के बीच बातचीत होती है. काजोल बात करते हुए खूब हंसती हैं. जया भी खिलखिलाती दिखीं.

ज्यादातर गुस्से में रहने वाली जया बच्चन काजोल संग बात करते हुए खुश लगीं. दोनों की चिटचैट देख फैंस मजे ले रहे हैं.

एक्ट्रेसेस ने पैप्स को पोज दिए. जया बच्चन भी मुस्कुराकर फोटो क्लिक करा रही थीं. काजोल संग उनकी ये फोटोज वायरल हैं.

द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी माता के दर्शन को पहुंची थीं. गुरुवार को काजोल और रानी मुखर्जी का रीयूनियन हुआ था.

एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपने बेटे और पति संग दु्र्गा माता के दर्शन करने पहुंचीं. येलो साड़ी में वो स्टनिंग लगीं.

काजोल संग उनके अंकल देब मुखर्जी की फोटोज भी सामने आई हैं. वो एक्टर रह चुके हैं. उन्होंने 18 फिल्मों में काम किया है.