1 Feb 2024
Credit: Navya Naveli Nanda
अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. नव्या फिल्मों से दूर होकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
नव्या नंदा के पॉडकास्ट को फैंस का बेशुमार प्यार मिला था. ऐसे में नव्या अब अपने पॉडकास्ट का दूसरा सीजन लेकर आ गई हैं.
नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. नव्या का पॉडकास्ट उनके यूट्यूब चैनल पर आज 1 फरवरी से स्ट्रीम किया जा रहा है.
पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या की नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन मेहमान बनीं. बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ियों ने एक दूसरे संग खुलकर बातें कीं.
इस दौरान नव्या ने अपनी नानी जया बच्चन से खूब मजे लिए. नव्या ने नानी से कहा- आप काफी पॉपुलर हैं. श्वेता बच्चन भी बेटी का साथ देते हुए मां के लिए कहती हैं- आप इंटरनेट सेंसेशन हैं. मीम जनरेटर (मीम्स बनने का कारण) हैं.
नव्या मजे लेते हुए नानी से कहती हैं आपको लेकर एक टर्म है 'Jaya-ing'. ये सुनकर जया शॉक्ड रह गईं. फिर श्वेता उन्हें एक्सप्लेन करती हैं- जब आप थोड़ा ज्यादा सॉल्टी होती हो तो उसे Jaya-ing कहते हैं.
श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी के पॉडकास्ट का प्रोमो वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके कहा- आज कल के बच्चे...अपनी बातों से हैरान कर देते हैं, जैसे 'Jaya-ing'.
जया बच्चन और श्वेता ने भी नव्या की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. श्वेता ने कहा- नव्या बिना सांस लिए नॉन-स्टॉप बात करती है. जया आगे बोलीं- हां एक बत्तख की तरह...
जया ने आगे नव्या से कहा- आप लोग बहुत गाली देकर बात करते हो. इसपर नव्या ने जवाब दिया- मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर आपकी तरह है. तीनों की मजेदार बातें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.