20 AUG
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हमेशा से जावेद अख्तर और सलमान खान के पिता सलीम खान संग काफी क्लोज रहे हैं. चारों का बॉन्ड शानदार है.
अमिताभ-जया ने सलीम-जावेद संग काफी काम किया है. सलीम-जावेद की लिखी हुई फिल्म 'जंजीर' के हिट होने के बाद ही अमिताभ-जया ने शादी रचाई थी.
सलीम-जावेद की लिखी कई फिल्मों में काम कर अमिताभ के करियर को उड़ान मिली. ऐसे में जब बॉलीवुड के सबसे हिट राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी टूटी तो कई लोगों का दिल टूट गया था.
इनमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी शामिल हैं. प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री 'द एंग्री यंगमैन' में जया-अमिताभ ने ये माना कि सलीम-जावेद के अलग होने पर उनका दिल टूट गया था.
अमिताभ बच्चन बोले- दोनों के अलग होने पर मैं बहुत ज्यादा उदास था. हालांकि, मुझे सलीम और जावेद साहब के साथ अलग-अलग काम करने का मौका भी मिला. लेकिन दोनों साथ में कुछ अलग ही थे.
सलीम-जावेद के स्प्लिट पर बात करते हुए जया बच्चन इमोशनल हो गईं. उनके आंसू छलक उठे.
हालांकि, अपने आंसुओं को पोंछते हुए बोलीं- वो वक्त शानदार था. छोटा था, लेकिन बेहतरीन था. मेरा मानना है कि सिनेमा का इतिहास इस चैप्टर के बिना मुमकिन नहीं है.
जया ने बताया कि शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा था- जिंदगी में आपके पास जो कुछ भी है, बहुत कम चीजें हमेशा के लिए रहती हैं. आप उनके लिए महसूस भी करते हो क्योंकि ये खत्म हो जाती हैं. इन्हें खत्म नहीं होना चाहिए.
हालांकि, जावेद अख्तर और सलीम खान ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में अलग होने का असली कारण नहीं बताया.
जावेद अख्तर ने बस इतना कहा- मैंने नए दोस्त बना लिए थे, सलीम साहब के भी दूसरे दोस्त बन गए थे. धीरे-धीरे हमारा सर्किल अलग होने लगा था.
हमारी शाम की मुलाकातें बंद हो गई थीं. ये भी एक वजह थी, लेकिम असली कारण नहीं था. मेरे हिसाब से बड़ी वजह ये थी कि हमारे करियर की चमक फीकी पड़ रही थी. थकान हमारे काम में भी दिख रही थी.
हालांकि, सलीम खान ने कहा कि अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे से मिलते थे.