'अपनी राय अपने पास रखो' जब जया बच्चन ने अरशद वारसी की लगाई डांट

10 AUG

Credit: Instagram

अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन की होम प्रोडक्शन तेरे मेरे सपने फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

अरशद को पड़ी डांट

समधीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में अरशद ने बताया कि क्योंकि वो इंडस्ट्री में नए थे तो वो यहां के तौर तरीके नहीं जानते थे. उन्हें जया बच्चन से डांट पड़ गई थी. 

अरशद बोले- इंडस्ट्री में फ्रैंक होना कई बार आपको मुसीबत में डाल देता है. मैं नया था और मुझे इसके तौर-तरीकों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. 

मेरी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने के दौरान हमें शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था. मैंने चड्ढी और बनियान पहना हुआ था, क्योंकि हम डांसर आमतौर पर यही पहनते हैं. 

जब जया जी को इस बात की भनक लगी, तो मुझे एक मैसेज मिला, 'कृपया मिस्टर वारसी से कहिए कि वो ट्रैवल करते समय ढंग के कपड़े पहनें.'

इतना ही नहीं एक बार और अरशद को जया के फटकार पड़ी थी. एक्टर बोले- जया जी, ने एक बार मुझे एक फिल्म के बारे में मेरी राय जानने के लिए बुलाया. 

उन्होंने पूछा- कैसी लगी? मैंने साफ जवाब दिया, ‘बकवास.’ वो तुरंत मुझे एक तरफ ले गईं और बोलीं- अपनी राय अपने पास ही रखो. ये सबक मुश्किल से सीखे गए हैं.

अरशद ने आगे कहा कि बॉलीवुड में 'येस मैन' का कल्चर है, जहां आपकी सच्चाई मायने नहीं रखती है. सच तो बोलना ही नहीं है, चाहे कितनी खराब फिल्म हो.

अरशद वारसी आखिरी बार बच्चन पांडे में नजर आए थे. वो जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में  दिखेंगे. वो कई फिल्मों में कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं.