'हे प्रभु , प्रेमानंद ये क्या हुआ' जया बच्चन को देखकर कहने लगे फैन्स, क्यों बदला ये लुक?

14 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का नया लुक सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. नई तस्वीरों में जया हंसती नजर आ रही हैं.

जया बच्चन का बदला लुक

जया बच्चन की नई तस्वीरों में उन्हें अलग अंदाज में देखा जा सकता है. ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक दुपट्टा गले में डाले जया बच्चन गाना गाती दिख रही हैं.

असल में ये जया बच्चन की नई फिल्म का लुक है. पिक्चर के सितारों संग दो फोटोज को शेयर किया गया है. इसमें जया बच्चन के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, वामिका गब्बी और हरमन बावेजा हैं. 

तस्वीरों में सभी को नाचते, गाते और इंस्ट्रूमेंट बजाते देखा जा सकता है. जया बच्चन की नई फिल्म का नाम 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' है.

ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के फर्स्ट लुक में जया बच्चन को हंसते-मुस्कुराते और मस्ती करते देख फैंस थोड़ा हैरान हैं. ऐसे में फोटो पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि हमेशा गुस्सा करने वाली जया को ऐसे देखना उनके लिए सरप्राइजिंग है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे दो बार देखना पड़ा कि सही में जया बच्चन की हंस रही हैं न.'

दूसरे ने लिखा, 'ये जया बच्चन नहीं हो सकतीं.' एक और ने लिखा, 'GTA 6 से पहले हमें जया जी अच्छे मूड में मिल गईं.' डायरेक्टर विकास बहल, जया बच्चन की नई फिल्म बना रहे हैं.