जब अस्पताल में एडम‍िट थे अम‍िताभ, ऑक्सीजन की पड़ी जरूरत, खाली म‍िले सिलेंडर

18 MAR 2025

Credit: Instagram

जया बच्चन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक राज्यसभा सांसद भी हैं. वो समय-समय पर जरूरी मुद्दों को संसद में उठाती रहती हैं. 

जया का खुलासा

इस बार उन्होंने मेडिसिन पर कानून लाने की बात की लेकिन साथ ही अमिताभ बच्चन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा भी कर दिया.

जया ने बताया कि कुछ वक्त पहले अमिताभ की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वो ICCU में एडमिट थे. इस दौरान वो मुंबई में नहीं थे. 

जया बोलीं- जब मेरे पति अस्पताल में बहुत बीमार थे, हालांकि वो मुंबई में नहीं कहीं और एडमिट थे. उन्हें 24 घंटे ऑक्सीजन की जरूरत थी, वो ICCU में थे. 

मैं वहां खुद सुपरवाइज कर रही थी, क्योंकि वहां कोई नर्स अवेलेबल नहीं थीं. सिलेंडर खत्म हो गया और वो सांस लेने की जद्दोजहद कर रहे थे. 

हम आधी रात में सिलेंडर लेकर आए लेकिन वो खाली थे. आप सोच सकते हैं कि पेशेंट और उसके परिवार की कैसी हालत रही होगी. 

जया आगे भावनाओं पर काबू पाते हुए बोलीं- लेकिन किसी तरह हमें सिलेंडर मिला, कुछ दयालु लोगों की वजह से. तो सर ये बहुत जरूरी है, ये मेडिसिन के अंदर आता है. 

इसके ध्यान रखा जाना चाहिए. एक सिंपल सा विक्स भी वैक्स और सेंट के साथ आता है, जो नुकसानदायक हो सकता है. इन पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है. 

मैं ज्यादा नहीं कहना चाहती लेकिन इतना कहूंगी कि भारतीय नागरिकों के हेल्थ का ध्यान रखा जाए और इस पर अलग से एक कानून लाया जाए.  

बता दें, जया और अमिताभ ने 1973 में परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी. दोनों तब से हर पल एक दूसरे का साथ बखूबी निभा रहे हैं.