'आपकी कृपा है' पैपराजी से मुस्कुराकर बोलीं जया बच्चन, यूजर्स बोले- मूड ठीक है

20 Feb 2025

Credit: Jaya Bachchan

सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. पैपराजी के कैमरे में जब-जब कैप्चर होती हैं तो उनका मूड कुछ खास अच्छा नजर नहीं आता. 

जया बच्चन का वीडियो

हाल ही में जया बच्चन, आदर जैन और आलेखा की संगीत नाइट सेरेमनी में दिखीं. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा बनाए आउटफिट में जया बच्चन नजर आईं. 

जैसे ही जया गाड़ी से उतरीं. पैपराजी को देखकर मुस्कुराईं और हेलो भी कहा. पैपराजी में से किसी ने जब पूछा कि आप कैसी हैं.

इसपर जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा- आपकी कृपा है. फैन्स के बीच जया का ये वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि काफी समय के बाद वो पैपराजी को देखकर खुश दिखी हैं. 

फैन्स जया बच्चन के इस वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आज इनका मूड अच्छा लग रहा है, तभी मुस्कुराई हैं. 

बता दें कि जया बच्चन को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. धर्मेंद्र के साथ ये नजर आई थीं.