कैसा है अमिताभ-ऐश्वर्या का रिश्ता? जब बोली थीं जया बच्चन- कभी बहू की तरह नहीं...

11 AUG

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय को अपनी बहू नहीं मानते बल्कि एक बेटी की तरह ट्रीट करते हैं. 

ससुर-बहू का खास रिश्ता

जया बच्चन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

जया ने कॉफी विद करण चैट शो पर खुलासा करते हुए कहा था कि वो ऐश्वर्या को अपनी बेटी श्वेता की तरह मानते हैं.

जया बोलीं- जब भी अमितजी ऐश्वर्या को देखते हैं, तो उनका चेहरा खुशी से चमक उठता है. 

उन्होंने ऐश्वर्या को कभी सिर्फ बहू के तौर पर नहीं देखा, वो उसे सच में अपनी बेटी मानते हैं. 

जैसे ही ऐश्वर्या घर में आती है, ऐसा लगता है जैसे श्वेता घर आ गई हो. उनकी आंखें चमक उठती हैं. 

जया ने आग कहा- ऐश्वर्या उस जगह को भर देती है जिसे श्वेता पीछे छोड़ गई थी. वो एक पिता की तरह उसे प्यार देते हैं.

अमिताभ कई मौकों पर ऐश्वर्या का ध्यान रखते और उन्हें एक पिता की तरह लाड़ करते दिखे हैं. 

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को सात फेरे लिए थे. कपल की एक बेटी है-आराध्या.