12 फरवरी 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती है. देश और दुनिया के लोगों का मनोरंजन करने वाली इस इंडस्ट्री को लेकर जया बच्चन ने संसद में बड़ी बात कही है.
समाजवादी पार्टी की नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन ने मंगलवार, 11 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री के भले के लिए गुहार लगाई.
राज्यसभा में चले यूनियन बजट 2025-26 के जनरल डिस्कशन के दौरान जया ने कहा कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को 'मारने' में लगी है. सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं और रोज कमाई करने वाले मजदूरों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं.
जया बच्चन ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री को आपने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है. दूसरी सरकारें भी यही कर रही थीं. लेकिन आज आप इसे दूसरे लेवल पर ले गई हैं.'
'आपने फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री को बिल्कुल इग्नोर कर दिया है, क्योंकि आप इसे बस अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल करते हैं. आज GST को छोड़ दिया जाए तो सिंगल स्क्रीन (थिएटर) बंद हो रहे हैं.'
'लोग सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सबकुछ इतना महंगा हो गया है. शायद आप इस इंडस्ट्री को ही खत्म कर देना चाहते हैं. ये इकलौती इंडस्ट्री है जो दुनिया को भारत से जोड़ती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से बोल रही हूं और आपसे ऑडियो-वीडियो इंडस्ट्री की ओर से विनती करती हूं कि कृपा करके उन्हें बख्श दें.'
'कृपा करके उनपर रहम करें. आप इंडस्ट्री को मारने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया ये न करें. आज आपने सिनेमा को टारगेट करना भी शुरू कर दिया है.' अंत में जया ने वित्त मंत्री से इस बारे में सोचना का आग्रह किया.