फिल्मों में अमिताभ की मर्जी से काम करती हैं जया? बोलीं- 'वो मेरे गार्डियन नहीं'

5 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के टॉप कपल्स में से एक रहे हैं. दोनों ने जून 1973 में शादी की थी. पिछले 51 सालों से उनका साथ बना हुआ है.

जया ने कही थी ये बात

हाल ही में अमिताभ और जया की शादी का कार्ड कार्ड भी वायरल हुआ था. अब एक्ट्रेस के एक पुराने इंटरव्यू की चर्चा हो रही हैं. ये तब की बात है कि जब एक्ट्रेस ने 19 सालों के लंबे गैप के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी.

जया बच्चन ने 1998 में डायरेक्टर गोविंद निहलानी की फिल्म 'एक हजार चौरासी की मां' से अपना बॉलीवुड कमबैक किया था. इसी साल अमिताभ भी कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए थे.

1973 में उन्होंने अमिताभ से शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. एक्ट्रेस का कहना था कि वो परिवार पर फोकस करना चाहती हैं. वहीं बिग बी ने भी साफ किया था कि ये जया का अपना फैसला है.

ऐसे में जब जया बच्चन से पूछा गया कि एक्टिंग में वापसी करने से पहले क्या उन्होंने पति अमिताभ बच्चन से इजाजत ली थी तो एक्ट्रेस ने कड़े शब्दों में कहा था, 'वो मेरे पति हैं गार्डियन नहीं.'

जया के पिता तरुण कुमार भादुरी ने भी अमिताभ का साथ देते हुए कहा था कि एक्टिंग छोड़ने का फैसला खुद जया का था. उन्होंने कहा था, 'जब जया ने फिल्में छोड़ने का निर्णय लिया, हमने कुछ नहीं कहा था.'

'हमारे परिवार में मैंने कभी अपने निर्णय बच्चों पर नहीं थोपे हैं. जब जया फिल्मों में काम करना चाहती थीं तो हमने कहा था ठीक है, जाओ करो. जब उसने कहा नहीं करना काम तो मुझे ये जरूर लगा कि उसका टैलेंट वेस्ट हो रहा है.'

'लेकिन ये पूरी तरह से उसका फैसला है. मुझे नहीं लगता कि उसे कभी इस चीज का पछतावा हुआ है.' उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि जया के निर्णय के लिए अमिताभ को ब्लेम किया जा सकता है.