TV से लिया 8 साल का लंबा ब्रेक, मशहूर एक्ट्रेस ने जूते-स्वेटर बुनकर किया गुजारा, छलका दर्द

27 July 2024

Credit: Jaya Bhattacharya

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं जया भट्टाचार्या इमोशनल हो गईं. इन्होंने सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया.

स्क्रीन से 8 साल गायब रहीं जया

पर जया की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें सिर्फ निगेटिव रोल्स ही ऑफर हो रहे थे. ऐसे में उन्होंने टीवी से ब्रेक लेना ही ठीक समझा. 

जया ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो समाज सेवा के काम से जुड़ी हुई हैं. वो जानवरों का अस्पताल बनवाना चाहती हैं. अपनी ये इच्छा जाहिर करते हुए जया ने कहा- मैंने टीवी से इसलिए ब्रेक लिया क्योंकि मुझे सिर्फ निगेटिव किरदार ही करने को मिल रहे थे.

"इन 7-8 सालों में मैंने बैक स्टेज काम किया. साल 2007 से 2015 तक का मेरा ऑफ स्क्रीन काम रहा. मैंने तो यहां तक सोच लिया था कि अगर कुछ काम नहीं मिलता तो मैं गायब हो जाऊंगी. इसके लिए भी मैंने खुद को तैयार कर लिया था."

"मैंने कॉस्ट्यूम और बाकी की चीजों पर काम किया. साथ ही अपने एनजीओ पर भी ध्यान दिया. श्रीनगर में जब बाढ़ आई थी तो पूरा एक गांव बह गया था."

"तब मेरे पास बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं थे, लेकिन फिर भी मैंने अपनी सूझबूझ से लोगों की मदद करने का सोचा. मैंने घर पर रहकर स्वेटर बुने, शॉल बनाई और जूते बनाकर अपने एक आर्मी के दोस्त की मदद से वहां भिजवाए."

बता दें कि जया भट्टाचार्या आजकल 'छठी मैया की बिटिया' में नजर आ रही हैं. इनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है.