24 July 2024
Credit: Instagram
जया और अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. मुंबई में उनकी इंटीमेट वेडिंग करीबियों की मौजूदगी में हुई.
बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी (दशद्वार से सोपान तक) में बेटे की शादी पर अहम खुलासे किए थे.
उन्होंने बताया था कि शादी कम मेहमानों के साथ इंटीमेट तरीके से होनी थी. अमिताभ की शादी मालाबार हिल्स में स्काईलार्क बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर उनके दोस्त के घर हुई थी.
सिर्फ 5 लोग बाराती थी. उनके मुताबिक, जया का परिवार शादी को लेकर खास एक्साइटेड नहीं था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स चाहते थे शादी बंगाली रीति रिवाजों से हो. जिस पर हमें कोई आपत्ति नहीं थी.
पहली स्टेज वर पूजा थी. जिसमें जया के पिता को अमिताभ के घर (मंगल) आकर कुछ गिफ्ट्स के साथ छोटी सेरेमनी करनी थी.
फिर मैंने दुल्हन के 'बीच हाउस' जाकर ये सेरेमनी की. वहां मैंने एक अजीब बात नोटिस की, जया के अलावा किसी के भी चेहरे पर खुशी के भाव नहीं थे.
उन्होंने बताया कि अमिताभ की हल्दी शांत तरीके से हुई. इस मोमेंट तेजी बच्चन इमोशनल थीं. पड़ोसियों को भी शादी की भनक नहीं थी.
पड़ोसियों को पूछने पर कहा कि रात को अमिताभ को शूटिंग करनी है इसलिए डेकोरेशन की गई है. बारात का स्वागत बिना किसी धूमधाम के हुआ.
शादी खत्म होने के बाद 5 बारातियों ने खाना खाया और घर गए. जाने से पहले मैंने जया के पिता को अमिताभ जैसा दामाद मिलने पर बधाई दी.
मुझे उम्मीद थी वो बेटी जया की तरफ से भी ऐसा कुछ कहेंगे. लेकिन इसके विपरीत वो बोले- मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.