14 JAN 2025
Credit: Instagram
तमिल एक्टर जयम रवि के तलाक की खबरों ने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरी थी, उनकी 15 साल की शादी टूटने की खबरों ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया था.
अब वो अपने नाम बदलने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने खुद एक पोस्ट शेयर कर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी है. जयम ने बताया कि वो एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं.
हालांकि जयम ने कोई नया नाम नहीं बल्कि अपना ही असली नाम वापस से पब्लिकली एक्सेप्ट किया है. उन्होंने बताया कि वो रवि मोहन नाम से जाने जाना चाहते हैं.
जयम ने लिखा- जैसा कि हम उम्मीद और अंतहीन संभावनाओं से भरे एक नए साल में कदम रखते हैं. मैं एक लाइफ चेंजिंग फैसले को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.
जो मेरे सफर में एक नया चैप्टर शुरू करता है. सिनेमा हमेशा से मेरा सबसे बड़ा जुनून और मेरे करियर की नींव रहा है, एक ऐसी दुनिया जिसने मुझे आज आकार दिया है.
जब मैं अपने सफर के बारे में सोचता हूं तो मैं उन अवसरों, प्यार और समर्थन के लिए असीम आभार से भर जाता हूं जो सिनेमा और आप सभी ने मुझे दिया है.
उस इंडस्ट्री को अपना समर्थन बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे जीवन, प्यार और उद्देश्य दिया. आज के दिन से, मुझे रवि या रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा.
एक ऐसा नाम जो मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक लाइफ के साथ गहराई से मेल खाता है. जैसा कि मैं इस नए अध्याय में आगे बढ़ता हूं...
अपनी पहचान को अपने दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ जोड़ता हूं, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो मुझे अब इसी नाम से बुलाएं, जयम रवि के रूप में नहीं.
फैंस का मानना है कि पत्नी आरती से तलाक के बाद जयम एक नई शुरुआत करना चाह रहे हैं. उन्होंने रवि मोहन स्टूडियोज नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है.