30 SEPT
Credit: Instagram
जयम रवि अपनी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल की वजह से कई दिनों से चर्चा में हैं. अब खबर है कि उन्होंने मुंबई में नया आशियाना बना लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं और चेन्नई छोड़कर अब सपनों की नगरी में बसने जा रहे हैं.
जयम ने पिछले दिनों पुलिस से बात की थी और बताया था कि पत्नी एक्टर को चेन्नई के ईसीआर रोड स्थित उनके ही घर में घुसने नहीं दे रही हैं.
इस वजह से जयम घर से अपना कोई भी पर्सनल सामान नहीं ले पा रहे हैं. पत्नी उन्हें उनकी खुद की कार तक इस्तेमाल नहीं करने दे रही हैं.
हालांकि पत्नी आरती ने जयम के इन दावों को गलत ठहराया था. लेकिन इससे ये तो साफ है कि कपल का रिश्ता बेहद कड़वा होता जा रहा है.
माना जा रहा है कि यही वजह है कि जयम चेन्नई से दूर मुंबई में बसना चाहते हैं और अपनी करियर सेट करना चाहते हैं.
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक जयम ने मुंबई में कोई घर नहीं बल्कि एक नया ऑफिस सेटअप किया है. जहां से वो आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे.
आरती के साथ 15 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद जयम ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. साथ ही उन्होंने अपना सामान वापस पाने के लिए भी शिकायत दर्ज कराई है.
जयम का पिछले दिनों सिंगर कनिशा फ्रांसिस से भी उनका नाम जोड़ा गया था, लेकिन एक्टर ने इस अफवाह को निराधार बताया है.
जयम ने एक पोस्ट कर तलाक का ऐलान किया था, लेकिन बाद में आरती ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था. एक्टर ने उनसे तलाक की कोई बात नहीं की थी.