22 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर जयम रवि अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. जयम ने X (ट्विटर) के जरिए अपनी पत्नी आरती को तलाक देने का ऐलान किया था. ये फैंस के साथ-साथ आरती के लिए भी शॉकिंग था.
आरती रवि का कहना था कि उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए ही अपने तलाक के बारे में पता चला है. कुछ दिन बाद जयम का नाम सिंगर कनिशा से जोड़ा जाने लगा.
कहा जा रहा था कि कनिशा फ्रांसिस के साथ जयम रवि का अफेयर चल रहा है. सिंगर की वजह से से जयम ने अपनी 15 साल की शादी को तोड़ा है.
चेन्नई के सत्यम थिएटर के बाहर मीडिया से बातचीत में जयम रवि ने सभी से दरखवास्त की कि वो कनिशा के नाम को उनके पर्सनल मामले में न लाया जाए.
जयम रवि ने कहा, 'मैं एक बात कहना चाहता हूं. जियो और जीने दो. मेरे निजी मामले में किसी का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. लोग कुछ भी कह रहे हैं.'
'इन चीजों में मत पड़िए. मेरी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रहने दें. कनिशा वो इंसान हैं जिन्होंने 600 स्टेज शोज किए हैं. वो मेहनत करके यहां तक आई हैं.'
'वो हीलर हैं जिन्होंने कई जिंदगियां बचाई हैं. वो लाइसेंस्ड साइकोलॉजिस्ट हैं. उन्हें इसमें मत घसीटिए.' जयम रवि का ये बड़ा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इसी साल जून के महीने में जयम और आरती ने अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी. तलाक के ऐलान के बाद आरती ने जयम के साथ की सभी फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं.