1 OCT
Credit: Instagram
साउथ स्टार जयम रवि ने जबसे 15 साल पुरानी अपनी शादी तोड़ने का ऐलान किया है, वो कंट्रोवर्सी में बने हुए हैं.
जयम और आरती के बीच का विवाद अब पब्लिक हो चुका है. दोनों एक दूसरे पर पब्लिकली आरोप लगा रहे हैं. सिंगर कनिशा फ्रांसिस संग एक्टर का अफेयर होने की अटकलें थीं.
लेकिन कनिशा ने ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया और आरती पर जयम को एब्यूज करने के गंभीर आरोप लगाए.
अब कनिशा ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. कहा कि उनके चुप रहने का मतलब कमजोर होना या किसी तरह का गिल्ट होना नहीं है. उन्हें कानून पर भरोसा है.
वो लिखती हैं- मेरी पर्सनल लाइफ पर पब्लिक कमेंट्री हो रही है, लेकिन मैंने डिगनिटी मेंटेन करने का फैसला किया है. मुझे निगेटिव दिखाने वालों को जवाब नहीं दूंगी.
क्योंकि मुझे भरोसा है लीगल सिस्टम से मुझे न्याय मिलेगा. आरती ने स्टेटमेंट में बताया कि उन्हें अभी भी तलाक के मैटर पर जयम से प्राइवेट बातचीत की उम्मीद है.
अभी तक उन्हें तलाक को लेकर जयम से बात करने का मौका नहीं मिल सका है. वो शादी के टॉपिक को पब्लिक में उछालकर किसी की इमेज को बर्बाद नहीं करना चाहती हैं.
वो लिखती हैं- मैं शादी की पवित्रता की इज्जत करती हूं, किसी की इज्जत को बर्बाद करने के लिए पब्लिकली बहस नहीं चाहती, मेरा फोकस परिवार की भलाई पर है.
दूसरी तरफ, अटकले हैं कि जयम अब चेन्नई छोड़कर मुंबई में सेटल होना चाहते हैं. मायानगरी में उन्होंने अपना नया आशियाना बना लिया है. नया ऑफिस सेटअप किया है.