12 Aug 2024
Credit: Jayati Bhatia
'ससुराल सिमर का' और 'कुटुम्ब' जैसे सीरियल्स का हिस्सा बन चुकीं जयती भाटिया, टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा काम कर रही हैं. कुछ समय पहले जयती को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि जब वो काम की तलाश कर रही थीं तो उनके साथ बहुत बड़ा कास्टिंग फ्रॉड होने से बचा.
जयती ने टेली मसाला संग बातचीत में कहा- मैं बहुत लकी रही कि मुझे अच्छे लोग मिले. इसलिए मैं काम करती चली गई. पर धीरे-धीरे मैंने देखा कि कई लोगों ने मुझे मैसेज किए.
"उन कास्टिंग डायरेक्टर्स का कहना था कि हम आपको कास्ट कराएंगे, लेकिन उसके बदले में आप हमें कितना पैसा दोगे."
"मैंने कहा कि 10-15 फीसदी तो कास्टिंग डायरेक्टर्स का कट रहता ही है, वो आपको मिल जाएगा. पर ऐसा नहीं होता."
"कास्टिंग डायरेक्टर्स का कहना है कि एक्टर्स हमें कम से कम 1 लाख रुपये देंगे तो ही हमारा नाम वो लिस्ट में चढ़ाएंगे."
"उन लिस्ट वाले एक्टर्स को फिर आगे काम मिलता है. मेरे साथ काफी बार ऐसा हुआ है. कास्टिंग फ्रॉड इसे हम कहते हैं."
"मुझे लगता है कि 10-15 फीसदी पैसा लेकर जो लोग आपको काम दे रहे हैं, उनके साथ काम करिए, वरना नहीं."