11 Aug 2024
Credit: Jayati Bhatia
पॉपुलर एक्ट्रेस जयती भाटिया ने 12 मार्च 1992 में थिएटर आर्टिस्ट किरण भाटिया से शादी की थी. शादी को 32 साल हो गए हैं, लेकिन इनके कोई बच्चा नहीं.
बच्चा पैदा न करने का निर्णय, जयती और किरण दोनों का था. हाल ही में टेली मसाला संग बातचीत में जयती ने बेबी न करने और मां न बनने के फैसले पर बात की.
जयती ने कहा- यंगस्टर्स के अंदर एक पागलपन होता है, वो ये कि यंगस्टर्स काफी आइडियलिस्टिक होते हैं. और मैं उनमें से एक थी.
"मुझे बचपन से जो समझ आया, मैंने वो किया और हमारे देश की सबसे बड़ी दिक्कत है पॉपुलेशन. हम अपनी पॉपुलेशन को स्ट्रेन्थ नहीं बना पाए."
"हमारे देश में बहुत तरक्की हुई, तरक्की हो सकती है, अगर हमारे देश की पॉपुलेशन बस कन्ट्रोल में आ जाए. हम चाइना की पॉपुलेशन तक को पीछे छोड़ चुके हैं."
"तो ये मैंने सोचा था कि लोगों के पास इतनी तकलीफें हैं. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही, बच्चों को स्कूल में पढ़ने को नहीं मिल रहा, क्योंकि पॉपुलेशन बहुत सारी है."
" मैंने अपने लिए ये सोचा था कि भारतीय नागरिक होने के चलते मैं बच्चा नहीं करूंगी. पॉपुलेशन नहीं बढ़ाऊंगी. ये देश के लिए मेरा कॉन्ट्रीब्यूशन था."
"उस वक्त की आप मेरी अंडरस्टैंडिंग कहिए, मैं आज खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मैंने बच्चा नहीं किया. क्योंकि जिन दो कारणों की वजह से हम बच्चा नहीं करते हैं, वो मैं दो कारण मानती ही नहीं हूं."
"महिला और पुरुष मिलेंगे तो वो बच्चा पैदा करने के लिए मिलेंगे. ये कोई वजह ही नहीं है दो लोगों के मिलने की. मैं नहीं मानती इसे. आज के समय में बच्चा पैदा करने के लिए महिला और पुरुष का साथ होना जरूरी नहीं."
"आईवीएफ, अडॉप्शन, बच्चा करने के लिए कई विकल्प हमारे पास हैं. मैंने अपने गर्भ में बच्चा नहीं रखा तो इसका मतलब ये नहीं हुआ कि बतौर महिला मेरे अंदर इमोशन्स नहीं हैं. या बाकी की चीजें नहीं हैं."
"मुझे ऐसा लगता है कि एक समय मेरे और किरण जी की जिंदगी में ऐसा आया, जब किरण को बच्चा चाहिए था, मुझे नहीं. वहां जाकर हमारी अंडरस्टैंडिंग में खटपट हुई थी, लेकिन फिर चीजें ठीक हो गई थीं."
"हालांकि, शादी के बाद जब-जब मैं ससुराल जाती या फिर घर जाती तो मेरे से पूछा जाता था कि खुशखबरी कब दे रही हो. और ये सवाल वो लोग तब तक करते रहे, जब तक मेरा मोनेपोज का टाइम आया."
"उनको समझ आने लगा कि अब तो इसका मेनोपोज का टाइम आ गया है. अब क्या ही बच्चे के लिए पूछना. 40-45 की उम्र तक वो मेरे से पूछते रहे. हर दिन मैंने सुना."
"न जाने कितना खराब उन लोगों ने मुझे बोला. मेरी सास मुझपर तरस खाती है कि मेरा कोई बच्चा नहीं. पर किसी ने मुझे और किरण को साथ देखकर खुशी नहीं जताई."
"आज मैं सोचती हूं कि लाइफ में मेरी कई बार ऐसे मोमेंट्स आए, जहां मेरे अगर बच्चे होते तो वो दुखी होते. और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि थैंक गॉड मेरे बच्चे नहीं."