10 July 2024
Credit: Instagram
जयती भाटिया टेलीविजन और सिनेमा जगत का जाना-माना नाम हैं. पर्दे पर उन्हें अधिकतकर मां के रोल में देखा गया है.
वो जब भी मां के किरदार में स्क्रीन पर आई हैं. अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि रियल लाइफ में एक्ट्रेस अब तक मां नहीं बनी हैं.
जयति 54 साल की हैं, उनकी शादी सालों पहले थिएटर आर्टिस्ट किरण भाटिया से हुई थी. शादी के सालों बाद भी एक्ट्रेस की गोद सूनी है. लंबे समय बाद एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर बात की.
ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने मेरी मर्जी से अब तक बच्चे नहीं किए हैं. मैं जिस तरह से आगे बढ़ रही हूं. वो सोच कर कभी-कभी खुद पर हैरानी होती है.
जब एक्ट्रेस से बच्चे ना करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा- मैं हमेशा से देश की आबादी को लेकर चिंता में रही हूं. बचपन से लेकर अब तक मैं इसके बारे में सोचती हूं.
'मैं एक बच्चा गोद लेना चाहती हूं, लेकिन ये अब तक नहीं हो पाया है. जिंदगी में एक दौर आया जब मैंने देखा कि लोग बच्चे इसलिए करते हैं, ताकि वो बड़े होकर उनकी जिम्मेदारी ले सकें.'
'लोग अपने बच्चों से जिस तरह की उम्मीद रखते हैं. मुझे उससे काफी दिक्कत है. बच्चों को इस दुनिया में उनकी खुशी के लिए आना चाहिए. बस इसलिए मैंने बच्चा नहीं किया.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'उन्हें मां ना बनने कोई अफसोस नहीं है.' वो कहती हैं- मुझे बच्चा ना होने का गम नहीं है. मैं अपना प्यार सब में बांटना चाहती हूं. .
'मुझे किसी से किसी तरह की उम्मीद भी नहीं है. मुझे अकेलापन भी नहीं सताता है. कभी ऐसा भी नहीं लगा कि अगर लाइफ में बच्चा होता, तो अच्छा होता.'