10 Aug 2024
Credit: Jayati Bhatia
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का' की 'माताजी' तो आपको याद ही होंगी? जयती भाटिया, आज के समय में ओटीटी, फिल्म और टीवी, हर प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हैं.
हाल ही में टेली मसाला संग बातचीत में जयती ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया जोदिल दहला देने वाला था. एक्ट्रेस ने बताया- मैं जब मुंबई आई थी तो उस समय कास्टिंग काउच का बहुत चलन था.
"जब इंडस्ट्री में मैंने अपने कदम थोड़े-बहुत जमा लिए तो मुझे ऑडिशन्स या फिर मिलने के लिए डायरेक्टर्स काफी अजीब समय पर बुलाते थे. रात को 8 बजे, 10:30 बजे..."
"हालांकि, मैं जिन लोगों से जुड़ी या जिन भी लोगों ने मुझे कास्ट किया, मैंने कभी कास्टिंग काउच नहीं झेला. पर एक समय का मुझे याद है. मैं एक प्रोड्यूसर से मिलने देर रात में गई थी."
"वहां अचानक 7 लोग और आ गए. वो मुझे अजीब तरह से देखने लगे. प्रोड्यूसर ने कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में ले लूंगा, आप कल सुबह आकर साइन कर लीजिएगा."
"मैं वहां से निकली, तो एक डायरेक्टर ने बोला कि तुम कहां जा रही हो. मैं तुम्हें छोड़ दूंगा. मैं अंधेरी जा रही थी, मैं उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गई."
"मैं उनके साथ गाड़ी में बैठी और थोड़ी देर बाद उन्होंने अजीब-अजीब तरह की बातें करनी शुरू कर दीं. उन्होंने मुझे कहा कि अगर मैं पार्टीज में जाऊंगी तो मेरे करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा."
"हालांकि, मैं उन पार्टी में एकदम सुरक्षित रहूंगी. मुझे उनकी बातें सुनकर घबराहट होने लगी थी. इतना सुनते के साथ ही मैंने उनसे कहा कि आप मुझे यहीं उतार दीजिए, मैं यहां से खुद चली जाऊंगी."
"उस शख्स ने इतनी खराब बातें मेरे से की कि मुझे लगा क्या है ये सब. उस दिन मुझे लगा कि मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं."