10 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह कुछ वक्त पहले लापता हो गए थे. एक्टर को दिल्ली पुलिस ने ढूंढने की काफी कोशिश की.
गुरुचरण के अचानक गायब होने से उनके पेरेंट्स और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स परेशान हो गए थे. हालांकि कुछ दिन के बाद एक्टर खुद ही घर लौट आए थे.
कॉमेडी शो 'खिचड़ी' में हिमांशु का किरदार निभाने वाले एक्टर जेडी मजीठिया ने अब खुलासा किया है कि दिल्ली पुलिस ने उनसे भी गुरुचरण की गुमशुदगी के मामले पूछताछ की थी.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में जेडी मजीठिया ने दावा किया कि पुलिस ने उनसे आढ़े-टेढ़े सवाल पूछे थे, जबकि उनका गुरुचरण से कोई कनेक्शन नहीं था.
मजीठिया ने बताया, 'मुझे एक एक्टर की कॉल आई थी जिसके साथ मैंने एक बार काम किया था. वो बहुत डरी हुई थी और हड़बड़ाहट में उसने मुझे कई बार कॉल किया था.'
'मैं एक चैनल मीटिंग में था फिर भी मैंने कॉल उठाया. उसने मुझे बताया कि गुरुचरण हफ्तेभर से गायब है. उसने बताया कि वो मुंबई एयरपोर्ट पर उसे रिसीव करने गई थी, लेकिन गुरुचरण कभी आया ही नहीं.'
'मुझे कुछ अजीब लगा तो मैंने तुरंत CINTAA, असित मोदी और चैनल को कॉल किया. मैं उनके टच में था. बाद में जब दिल्ली पुलिस आई तो मुझसे भी सवाल किए गए.'
एक्टर ने आगे बताया, 'उन्होंने प्रॉपर पूछताछ की. हम शुरुआती दिनों में नहीं मिल सके तो उन्हें लग रहा था मैं उन्हें अवॉइड कर रहा हूं.'
'उन्होंने मुझसे बहुत आढ़े-टेढ़े सवाल किए. मेरा सोढ़ी से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं बस एक फंक्शन में उनसे मिला था. अंत में पुलिस ने मुझसे कहा कि उन्हें मुंबई में मेरे जैसा कोई नहीं मिला.'
जेडी मजीठिया टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्हें टीवी शो 'खिचड़ी' में हिमांशु का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.