'खिचड़ी' एक्टर ने गंवाए सारे पैसे, कंपनी हुई कंगाल-चढ़ा कर्ज, सुनाई आपबीती

10 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कॉमेडी शो और फिल्म 'खिचड़ी' में हिमांशु का किरदार निभाने वाले एक्टर जेडी मजीठिया को कौन नहीं जानता. पर्दे पर कॉमेडी करने के साथ-साथ मजीठिया कई बड़े शो प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.

जेडी मजीठिया ने झेली मुश्किल

अपने नए इंटरव्यू में जेडी मजीठिया ने 2013 के मुश्किल दिनों को याद किया है जब उनकी कंपनी कंगाल हो गई थी और उनपर कर्ज चढ़ गया था.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में जेडी मजीठिया ने कहा, 'शो के मामले में मेरा सबसे बड़ा फेलियर बहुत सारे उदाहरण होंगे. लेकिन मेरी कंपनी में एक बड़ा फेलियर 2013 में हुआ था.'

'हमारे 5 शो चल रहे थे और अकाउंट्स में एक शख्स था जिसने हमें बहकाया. शायद मैं तब चीजों को समझने के लिए उतना मैच्योर नहीं था.'

'मैं मेहनत करके सभी को वक्त पर फीस दे देता था. लेकिन उस शख्स ने कुछ गड़बड़ी की थी और हम घाटे में चले गए थे. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था.'

'वहां से हमने खुद को टुकड़े-टुकड़े में उठाना शुरू किया. हमारा सारा पैसा चला गया था. हम घाटे में थे और हमारे ऊपर लोगों का कर्ज था. लेकिन हमने सबको पैसे वापस दिए.'

'वहां से हम अपने पैरों पर फिर खड़े हुए. वो वक्त 6 महीने से ज्यादा नहीं टिका.' एक्टर ने बताया कि उन दिनों उन्होंने 75 हजार रुपये के बजट में एक शो शुरू किया था.

शो का नाम 'मैं सागर' था. उन्होंने कहा, 'पैसे बस चले जाते थे. उसमें बहुत राइटर थे तो मैं बहुत को-ओर्डिनेट करता था. इससे मुझे अब 'वाघले की दुनिया' बनाने में मदद मिल रही है. भगवान ने वो वक्त मुझे कुछ सिखाने के लिए दिया था.'

एक्टर होने के साथ-साथ जेडी मजीठिया प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने 'खिचड़ी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे शोज को प्रोड्यूसर किया। एक्टर को पिछली बार फिल्म 'खिचड़ी 2' में देखा गया था.