जितेंद्र-शोभा की 50वीं सालगिरह, कपल ने पहनाई वरमाला, सहेलियों संग झूमीं बेटी एकता

16 DEC

Credit: Instagram

लेजेंडरी एक्टर जितेंद्र की शोभा कपूर संग शादी को 50 साल हो गए हैं. कपल ने इस खास मौके पर दोबारा से शादी की रस्में निभाईं.

जितेंद्र की शादी को 50 साल

एकता और तुषार कपूर ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. सभी फन मूड में नजर आए.

जितेंद्र और शोभा ने वरमाला सेरेमनी की. वरमाला पहनाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे संग जमकर मस्ती भी की. उनकी क्यूट नोकझोंक दिखी.

एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग संग डांस परफॉर्मेंस दिया. सबने इस फंक्शन को खूब एंजॉय किया. टीवी और बॉलीवुड की कई हसीनाएं यहां दिखीं.

अनिल कपूर, सुनीता, सोनाली बेंद्रे, डेविड धवन, नीलम काठोरी, रिद्दि डोगरा, क्रिस्टल डिसूजा समेत बाकी सितारों को जितेंद्र की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते देखा गया.

पेरेंट्स की 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी को एकता कपूर ने #shobhajeetgayi हैशटैग नाम दिया है. यही हैशटैग एकता ने मेहंदी में भी लिखवाया.

एकता ने इंस्टा स्टोरी पर मेहंदी की फोटो शेयर की है. बॉलीवुड की सेलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा से उन्होंने मेहंदी लगवाई.

एकता ने कहा उन्होंने पहली बार अपने हाथों में इतनी प्यारी मेहंदी लगवाई है. वरमाला के बाद जितेंद्र और शोभा ने केक कटिंग सेरेमनी की.

फैमिली और परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में कपल ने इंटीमेट सेरेमनी रखी. दोनों की साथ में केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया है.

जितेंद्र ने साल 1974 में शोभा से शादी की थी. वो पेशे से एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन अब वो एक्टिंग नहीं करती, बतौर प्रोड्यूसर काम संभालती हैं.