चौथे तलाक का दर्द भूलीं 55 साल की एक्ट्रेस, पहनी इतनी रिवीलिंग ड्रेस, फ्लॉन्ट किया फिगर

7 सितबर 2024

फोटो सोर्स: AFP/AP/Getty

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज अपने चौथे तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 'बैटमैन' एक्टर बेन एफ्लेक से एक्ट्रेस ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है.

जेनिफर ने पहनी ऐसी ड्रेस

इस बीच 55 साल की जेनिफर लोपेज टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल 2024 में स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक 'अनस्टॉपेबल' के प्रीमियर में जबरदस्त अंदाज में पहुंचीं.

इस मौके पर एक्ट्रेस ने डिजाइनर टमारा राल्फ की बनाई बेहद खूबसूरत और रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. साइड से कट वाली इस डिस्को डिजाइन वाली के साथ जेनिफर ने काफी स्किन शो की.

इसमें खूबसूरत वेलेटीन ब्लैक बो भी लगी थीं. इसी के साथ माना जा रहा है कि जेनिफर लोपेज रिवेंज ड्रेस के फैक्टर को वापस ले आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने सिल्वर क्लच और हील्स को आउटफिट से मैच किया.

जेनिफर लोपेज ने कुछ वक्त पहले बेन एफ्लेक से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. एक्ट्रेस की नई फिल्म 'अनस्टॉपेबल' के को-प्रोड्यूसर भी बेन हैं.

दोनों की तलाक की खबरें काफी वक्त से आ रही थीं. बेन और जेनिफर एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं. साल 2002 से 2004 तक दोनों रिश्ते में थे और उन्होंने सगाई भी की थी.

दोनों ने सगाई भी की थी. हालांकि शादी नहीं कर पाए थे. जेनिफर के तीसरे तलाक के बाद दोनों का प्यार फिर से परवान चढ़ा और जुलाई 2022 को उन्होंने शादी की थी.

लेकिन शादी के दो साल में ही दोनों की मोहब्बत खत्म हो गई. अब वो तलाक ले रहे हैं. इसके चलते दोनों लगातार सुर्खियों में हैं.