30 मई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक चर्चित वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था. मगर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. रिजेक्शन के बाद वो बहुत अपसेट हो गई थीं.
जेनिफर विंगेट ने 'बेहद', 'बेपनाह' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. वो टीवी की सबसे नामी एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
टीवी पर बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकीं जेनिफर, बॉलीवुड में बड़ा नाम नहीं बना सकीं. अब जेनिफर ने बताया है कि उन्होंने एक बड़ी वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था.
जेनिफर ने टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द नाईट मैनेजर' के लिए ऑडिशन दिया था. मगर वो रिजेक्ट हो गई थीं.
आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर इस स्पाई थ्रिलर शो में जेनिफर ने लीड फीमेल किरदार के लिए ऑडिशन दिया था.
जेनिफर ने इस रिजेक्शन के बारे में कहा, 'ऐसा बहुत बार हुआ है. मुझे ऑरिजिनल शो बहुत पसंद आया था... और इसमें आदित्य रॉय कपूर थे! लेकिन ठीक है.'
जिस रोल के लिए जेनिफर का ऑडिशन रिजेक्ट हुआ, 'द नाईट मैनेजर' में वो शोभिता धुलिपाला ने निभाया है. जेनिफर ने कहा कि इस रिजेक्शन से उन्हें बहुत दुख हुआ.
उन्होंने आगे कहा, 'ऑफकोर्स आप अपसेट और उदास होते हैं लेकिन जिंदगी चलती रहती है और कुछ न कुछ बेहतर मिल जाता है.'
जेनिफर बोलीं, 'मुझे लगता है, जब भी मेरा कहीं काम रुका है, तो उससे भी कुछ बेहतर मुझे मिला है.' वो आखिरी बार 'रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी' में नजर आई थीं.