8 OCT 2024
Credit: Instagram
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का तलाक खूब चर्चा में रहा था. कपल ने शादी के 10 महीने बाद ही तलाक ले लिया था.
जेनिफर पर इस टूटे रिश्ते का बहुत गहरा असर पड़ा था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सबसे कट ऑफ हो गई थीं.
जेनिफर ने कहा- मुझे नहीं पता था कि कैसे लोगों को बताऊं क्या बात करूं, इससे कैसे निपटूं. मेरे फ्रेंड्स मुझे बाहर जाने के लिए फोर्स करते थे.
मैं नहीं जाना चाहती थी, लेकिन एक दिन मैं चली गई इस पैक्ड रेस्टोरेंट में, जहां कई सेलेब्रिटीज थे. वो सब मेरी ओर ऐसे हमदर्दी भरी नजरों से मेरी ओर देख रहे थे.
सबकी नजरों में तैर रहा था- अरे बेचारी यार. ये मुझे और तंग करता था, मेरा तभी तलाक हुआ था. इसलिए मैं बाहर नहीं जाती थी.
मैं समझती हूं कि दोस्त मुझे चीयर अप करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त मैं तैयार नहीं थी. मेरे सच्चे दोस्त जानते थे कि मैं कब इससे बाहर निकल पाऊंगी.
जेनिफर ने आगे कहा- ऐसा नहीं कि सिर्फ महिलाओं को ही तलाक के दर्द से गुजरना पड़ता है, पर हमें ये सिखाया जाता है कि जो भी हो हमें निभाना है.
ऐसे में पेरेंट्स को समझाना मुश्किल हो जाता है कि क्या कैसे क्यों हो गया. इतनी भी बड़ी बात नहीं लेकिन वो नहीं समझेंगे क्योंकि उनका दौर अलग था, तो बहुत पेशेंस रखना पड़ता है.
जेनिफर विंगेट टीवी की फेमस पर्सनैलिटी हैं. वो बेहद, रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी शोज का हिस्सा रही हैं. साथ ही कोड एम वेब सीरीज भी कर चुकी हैं.