कौन बनेगा 'झलक' का विनर, पब्लिक की पसंद बिहार की मनीषा, ट्रॉफी हारेंगे शोएब?

29 FEB 2024

Credit: Instagram

2 मार्च 2024 को झलक दिखला जा फैंस के लिए बड़ा दिन है. सीजन 11 को इसका विनर मिलने वाला है.

कौन जीतेगा झलक दिखला जा

टॉप 5 फाइलिस्ट में मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम शामिल हैं. शो के विनर को लेकर ऑडियंस पोल हो रहे हैं.

विनर कौन बनेगा ये तो मालूम नहीं, लेकिन लोगों की पसंद का अंदाजा इन पोल्स से जरूर लग रहा है. जानते हैं जनता किसे झलक का विनर बनाना चाहती है.

सोशल मीडिया ट्रेंड में मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम छाए हुए हैं. झलक के प्रोमो वीडियोज पर कमेंट कर लोग मनीषा को विनर बता रहे हैं.

बिहार की बेटी को जहां लोगों को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. वहीं शोएब को लोग ट्रोल कर रहे हैं. फैंस ने शोएब के मुकाबले मनीषा को डिजर्विंग विनर बताया है.

ज्यादातर ऑडियंस पोल में मनीषा विनर बनने की रेस में सबसे आगे दिख रही हैं. लेडी खबरी नाम के एक अकांउट ने वोटिंग ट्रेंड शेयर किया है.

इसके मुताबिक, मनीषा को  572.1K, शोएब को 4.6K, धनश्री वर्मा को 4.3K, अद्रिजा सिन्हा को 2.4K और श्रीराम चंद्रा को सबसे कम वोट्स मिले हैं.

वैसे रियलिटी शोज के लेटेस्ट ट्रेंड को देखें तो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला सेलेब्रिटी ही विनर बन रहा है. इस कैटिगरी में मनीषा रानी शोएब से आगे हैं.

उनके इंस्टा पर 11.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं शोएब के सिर्फ 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तो बस दिल थाम के बैठ जाएं और ग्रैंड फिनाले का इंतजार करें, 2 दिन बाद विनर रिवील हो जाएगा.