'गोरा दिखो, दोगुना मेकअप करो', स्किन कलर को लेकर सुने ताने, छिने अनगिनत शोज

8 June 2024

Credit: Ulka Gupta

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'झांसी की रानी' से घर-घर जानी-पहचानी गई एक्ट्रेस उल्का गुप्ता हाल ही में मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने बताया कि पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर वो कितनी बार स्किल कलर को लेकर ताने सुनती हैं. 

एक्ट्रेस हुई इमोशनल

उल्का का नया शो 'मैं हूं साथ तेरे' रिलीज होने वाला है. शो में कम उम्र की उल्का एक मां का रोल अदा करती नजर आएंगी. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

उल्का ने कहा- जो लड़कियां गेहूंए रंग की होती हैं, उन्हें अपनी जिंदगी में लोगों के कई ताने सुनने पड़ते हैं. वो खूबसूरत नहीं मानी जाती.

"ये बातें हमारी सोसायटी हमारे दिमाग में भरती है. आज भी लोग गोरा बच्चा चाहते हैं. मेरे बड़े मुझे कहा करते थे कि मैं धूप में न निकलूं, चाय न पियूं वरना काली हो जाऊंगी."

"जब मैं छोटी थी तो मेरे अंकल-आंटी मुझे कहते थे कि फेयरनेस क्रीम लगाया करो और मैं लगाती थी. इनसे कुछ नहीं हुआ, पर मेरा आत्मविश्वास जरूर कम हुआ."

"मुझे याद है मेरे घर के पास एक मंदिर था. उसकी मैंने 108 परिक्रमा की थीं, ये मन्नत मांगकर कि भगवान मुझे गोरा कर दें. स्किन कलर को लेकर मैं अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी परेशानियां झेल रही हूं."

"मेकअप आर्टिस्ट मुझे एक्स्ट्रा फाउंडेशन लगाते हैं, जिससे मैं गोरी दिख सकूं. मैं जब ऑडिशन्स देती थी बचपन में तो मुझे कहा जाता था कि वो एक गोरा बच्चा ढूंढ रहे हैं. कितनी बार मैं अपने रोल में टाइपकास्ट हुई, सिर्फ और सिर्फ स्किन कलर को लेकर."