'तारक मेहता...' शो में छोटी सोनू को मिलती थी इतनी फीस, इस एक्टर संग था खास बॉन्ड

27 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभा चुकी झील मेहता एक्टिंग को छोड़ अब एक सफल बिजनेसवुमन बन गई हैं.

कैसा है जेठालाल संग सोनू का बॉन्ड

वैसे तो झील लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने टीवी के दिनों को याद किया. उन्होंने शो में अपने को-एक्टर्स के बारे में भी बात की.

ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में झील ने शो में जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी के साथ अपने बॉन्ड पर बात की. साथ ही यह भी बताया कि कौन वो एक्टर था जिसे शो में सबसे ज्यादा पैसे मिलते थे.

झील ने बताया, 'दिलीप सर काफी अच्छे हैं, लेकिन हमेशा उनके साथ एक सीनियर वाली बात थी. तो मैं उनसे उतना कनेक्ट नहीं हो पाई जितना बाकी एक्टर्स के साथ हो पाई.'

'उस समय बच्चा होने की वजह से मैं उनसे उतनी बात नहीं कर पाई क्योंकि कोई इंसान इतना कमा चुका होता है कि आपको उनसे बात करने में झिझक महसूस होती है.' 

दिलीप जोशी की तारीफ में झील ने कहा कि सेट पर स्क्रिप्ट होती थी, लेकिन चूंकि वो एक कॉमेडी शो था तो सीन इंप्रोवाइज होते थे और उसमें दिलीप माहिर थे.

शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के बारे में झील ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि ये सच है या नहीं, मुझे सिर्फ इतना याद है कि मैं 1200 रुपये कमाती थी और दिलीप सर मुझसे 15 गुना ज्यादा कमाते थे.'

'दिलीप सर को ज्यादा पैसे मिलते थे जितना मुझे लगता है. और ये सही भी है क्योंकि वो शो को संभालकर चलते हैं और उनका काम सबसे बेहतरीन है.'

'इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा कमाने वाले या तो दिशा दीदी या शैलेश अंकल थे.' बात करें झील की पर्सनल लाइफ के बारे में तो वो बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे के साथ शादी करने वाली हैं.