16 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. माना जा रहा था कि ये ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी.
रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने लगभग 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तब से अभी तक इसकी खास बड़ी कमाई नहीं हुई है. वहीं फिल्म विवादों में भी घिरी हुई है.
इस बीच करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म के बजट से जुड़ी डिटेल्स सामने आई गई हैं. साथ ही आलिया भट्ट की फिल्म का खुलासा भी हो गया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपये है. वहीं 10 करोड़ रुपये इसके प्रिन्ट और पब्लिसिटी पर खर्च किए गए हैं.
फिल्म को लेकर चल रहे विवादों का असर इसकी कमाई पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 'जिगरा' अपने बजट को रिकवर करने में नाकाम साबित हो सकती है.
आलिया भट्ट की फीस के बारे में बात की जाए तो रीपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 'जिगरा' के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये लिये हैं.