आल‍िया की सासू मां ने देखी जिगरा, दिया फर्स्ट रिव्यू, स्क्रीनिंग पर नहीं आए पति रणबीर

10 OCT 2024

Credit: Instagram

सास नीतू कपूर आलिया भट्ट की बेस्ट क्रिटिक हैं, वो अक्सर कई मौकों पर बहू की तारीफ करती दिखती हैं. खुद रणबीर कपूर भी कह चुके हैं. 

हिट होगी जिगरा? 

11 अक्टूबर को आलिया भट्ट स्टारर और उन्हीं की होम प्रोडक्शन फिल्म 'जिगरा' रिलीज होने वाली है. मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. 

जिसे नीतू कपूर ने भी अटेंड किया. एक्ट्रेस यहां ब्लू जींस-व्हाइट टॉप के साथ ब्लेजर मैच किए कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. 

नीतू को आलिया की फिल्म इतनी अच्छी लगी कि ये जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. 

नीतू ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जिगरा को 5 स्टार रेटिंग दी और बहुत अच्छी फिल्म बताते हुए लिखा आलिया भट्ट तुमने कर दिखाया.

हालांकि करण जौहर ने पहले ऐलान किया था कि जिगरा की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी, लेकिन ये फैसला 24 घंटे भी नहीं टिक पाया. 

फिल्म स्क्रीनिंग पर आलिया की बहन शाहीन भट्ट दिखीं समेत कई स्टार्स पहुंचे, पर पति रणबीर कपूर इस इवेंट से गायब दिखे. 

जिगरा फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर बेस्ड कहानी है. इसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. फैंस के बीच फिल्म का खूब क्रेज है.

आलिया सत्या का रोल निभा रही हैं जो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अब देखते हैं फैंस को ये फिल्म कितनी पसंद आती है.