'पंचायत 3' के लिए जितेंद्र कुमार को मिली सबसे ज्यादा फीस? एक्टर ने बताया सच

11 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

वेब सीरीज 'पंचायत 3' आते ही फैंस की फेवरेट बन गई है. शो में अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार चर्चा में हैं.

जितेंद्र को मिली कितनी फीस?

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि 'पंचायत 3' के लिए जितेंद्र कुमार को सबसे ज्यादा फीस दी गई है. कहा गया था कि एक्टर ने एक एपिसोड के 70 हजार रुपये चार्ज किए हैं. 

अब इसपर जितेंद्र कुमार ने खुलकर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'किसी की सैलरी और आर्थिक मामले पर बात करना सही नहीं है.'

'इस सब पर बात करने से कुछ नहीं होता. इससे कोई फल नहीं मिलता. मेरे ख्याल से किसी को भी ऐसी अफवाह में पड़ने से बचना चाहिए. इनपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.' 

पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जितेंद्र ने एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये फीस ली है. 8 एपिसोड के हिसाब से उनकी टोटल फीस 5 लाख 60 हजार रुपये थी. 

दूसरे नंबर पर नीना गुप्ता हैं, जिन्होंने एक एपिसोड के 50 हजार रुपये फीस ली है. वहीं तीसरे नंबर पर रघुबीर यादव हैं, जिन्हें एक एपिसोड के 40 हजार रुपये दिए गए हैं.

हालांकि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, ये एक्टर ही जानते हैं. 'पंचायत 3', प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार भी अहम भूमिका में नजर आए हैं.