'मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हो?' सेट पर हुई बदतमीजी-मिले ताने, एक्ट्रेस हुई टॉर्चर

26 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस जिया शंकर को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला. उनके लिए टीवी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना इतना आसान नहीं रहा था.

जिया का छलका दर्द

पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल को रिवील किया. बताया कैसे उनके साथ सेट पर बदतमीजी होती थी.

उन्होंने कहा वो हमेशा से डायरेक्टर की एक्टर रही हैं. यही वजह रही कि लोग उनका फायदा उठा लेते हैं. कुछ भी कहकर चले जाते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- सेट पर मेरे साथ बहुत बार मिसबिहेव हुआ है. क्योंकि मैं डायरेक्टर की बात सुनती हूं, आप जो बोलोगे, जैसा बोलेगे, हां सर, हां मैम मैं करती थी.

मैं अपना ज्यादा इनपुट देने की कोशिश नहीं करती हूं. ऐसा बहुत बार हुआ है क्योंकि मैं ऐसी हूं इसलिए लोगों ने मुझे लाइटली लिया.

लोगों को लगता है इसको तो कैसे भी ट्रीट कर सकते हैं. इंडस्ट्री में जब मैं आई तो मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ था.

जान बूझकर कुछ भी बोल देना, सबके सामने सेट पर चिल्ला देना, मैं सोचती थी कि मैंने किया क्या है?

मैं कहती थी कोई तो वजह होगी, जो मुझपर चिल्ला रहे हैं. तुम सेट पर लेट आई हो और चिल्लम चिल्ली चालू हो जाती थी.

सिर्फ इसलिए क्योंकि तुम दिखाना चाहते थे तुम वो जरूरी इंसान हो, जो पूरे शो को चला रहा है. तो ऐसा हुआ था मेरे साथ.