किसी धर्म में नहीं मानते जॉन अब्राह‍म, बोले- मेरा शरीर ही मंदिर, करता हूं उसकी पूजा

26 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम 52 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस आज भी लाजवाब है. उन्हें किसी फिल्म के लिए स्पेशली ट्रांसफॉर्म होने की जरूरत नहीं पड़ती है. 

फिटनेस फ्रीक हैं जॉन 

वो हमेशा ही फिट रहते हैं. उन्होंने 35 सालों में कभी कोई चीट मील नहीं लिया, न ही चीनी का इस्तेमाल किया है. वो फिटनेस को ही अपना धर्म मानते हैं. 

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में जॉन ने कहा कि वो प्रैक्टिकली एथिस्ट हैं, जिसके लिए उसका शरीर ही उसका मंदिर है और उसका ख्याल रखना उनकी पूजा. 

जॉन बोले- मैं इसे खुद से ऑब्सेशन के कारण नहीं करता. पठान करते वक्त, जैसे ही मैं स्पेन पहुंचा, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'जॉन, अब आपको पूल में एक सीन करना है.'

मुझे ये नहीं पता था. मैंने कहा, 'सिड, मुझे वक्त चाहिए, मैं अभी फ्लाइट से आया हूं. एक्टर्स को अपने शरीर में बदलाव करने की जरूरत होती है.'

उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं नहीं, सीन पूल में है.' और अगले दिन, मैं पूल में था. इसलिए, मैं हमेशा ज्यादातर समय एक ट्रांसफॉर्मेशन वाली सिचुएशन में ही रहता हूं. 

जॉन आगे बोले- उन्होंने मुझे वक्त नहीं दिया, वो तो मैं पहले से ही फिट वाली सिचुएशन में था. मुझे सही मायने में अपना ख्याल रखना अच्छा लगता है.

जॉन ने साथ ही बताया कि मैं किसी खास फिल्म के लिए सिक्स-पैक बनाऊं इसकी जरूरत नहीं है. मेरे पास ये है, बढ़िया! मैं फिट हूं, बढ़िया! मुझे माइग्रेन की दिक्कत है. 

इसलिए, उन दिनों, मैं हल्का वजन उठाता हूं, लेकिन मैं जिम नहीं जाऊं ऐसा नहीं हो सकता. कुछ लोग ही सही में समझते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं.