22 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरोज में से एक हैं. बड़े एक्टर होने के बावजूद जॉन सिम्पल जिंदगी जीने में विश्वास करते हैं.
कई बार जॉन मिडल क्लास लाइफस्टाइल जीने के बारे में बात कर चुके हैं. आप की अदालत शो में 2010 में एक्टर ने शिरकत की थी. तब उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बताया था.
उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने वाले वो पहले आउटसाइडर हैं. वो बोले थे, 'मैं यहां अपने आप आया हूं.'
'मेरे लिए जिंदगी अपने आप जीना थोड़ा मुश्किल है. मुझे खुद को साबित करना पड़ता है.' एक्टर ने कहा कि फिल्में हिट होने के बाद भी वो संतुष्ट नहीं होते बल्कि खुद को चैलेंज करते हैं.
उन्होंने आगे बताया था, 'मुझे आज भी याद है कि जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की तो मेरे बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट में महज 550 रुपये थे. उस वक्त मेरी सैलरी 4800 रुपये हुआ करती थी.'
'मैं 2003 की बात कर रहा हूं. जहां से मैं आया हूं उसको देखूं तो मैं बस अपनी मर्जी से जाना चाहता हूं और अपनी मर्जी से जीना चाहता हूं. मुझे किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है.'
एक्टर ने आगे कहा था, 'जॉन अब्राहम एक इंसान है. वो किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं है.' हाल ही में रणवीर अलहाबादिया संग इंटरव्यू में जॉन ने कहा था कि वो फ्रूगल (Frugal) लाइफस्टाइल जीते हैं.
इसका मतलब है कि वो उतना ही खाते और चीजों को इस्तेमाल करते हैं जितने की जरूरत है. एक्टर ने कहा था, 'मैं किसी को गलत इंप्रेशन नहीं देना चाहता लेकिन मेरे पास जितने कपड़े हैं मैं उन्हें एक सूटकेस में फिट कर सकता हूं.'
'मेरे पास बहुत कपड़े नहीं हैं. मैं चीजों को सिम्पल रखना चाहता हूं. मैं चप्पलें पहनता हूं. पिकअप ट्रक चलाता हूं. मेरी मां 74 साल की हैं. पिता उनसे 12 साल बड़े, 86 साल के हैं.'
'आज भी उनके पास एक छोटी गाड़ी है. वो ज्यादातर बस या ऑटो में ट्रैवल करते हैं. मेरे पास आज भी मिडल क्लास वैल्यू है यही मेरा सबसे बड़ा फायदा है.'
जॉन अब्राहम को इन दिनों फिल्म 'वेदा' में देखा जा रहा है. इसमें उनके साथ शरवरी ने काम किया है. फिल्म का क्लैश श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से हुआ था.