जॉन अब्राहम ने पकड़ा मनु भाकर का ओलंप‍िक मेडल, फैन्स बोले- तुमने जीता है?

7 Aug 2024

Credit: Instagram

पेरिस ओलंपिक में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाली शूटर मनु भाकर ने देश का नाम रोशन किया. इंडिया लौटने के बाद उनकी मुलाकात जॉन अब्राहम से हुई.

ट्रोल हुए जॉन

मनु से हुई इस खास मुलाकात की फोटो एक्टर ने इंस्टा पर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- मनु ने देश को गर्व महसूस कराया. उनसे मिलकर अच्छा लगा.

फोटो में मनु अपने एक मेडल को हाथ में लेकर पोज दे रही हैं. वहीं उनके दूसरे मेडल को जॉन ने हाथ में पकड़ा हुआ है.

मेडल लिए जॉन फोटो क्लिक करा रहे हैं. बस यही बात कुछ लोगों को अखर गई है. मनु के मेडल संग एक्टर का पोज देने लोगों को पसंद नहीं आया.

कमेंट बॉक्स में लोग जॉन को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- सॉरी लेकिन आपको मनु के जीते हुए मेडल को छूने का अधिकार नहीं है.

दूसरे ने लिखा- दोनों मेडल मनु ने जीते हैं. आपने उनके साथ फैन मोमेंट शेयर किया है. आपको उनके मेडल को नहीं लेना चाहिए था.

यूजर ने लिखा- मेडल ऐसे ही किसी को मत दो मनु, ये आपकी मेहनत है. किसी ने पूछा- जॉन ने कौन सा मेडल जीता?

ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि जॉन ने मनु के मेडल को छूकर गलत किया. इसे पकड़ने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है.

इस पूरे वाकये पर अभी तक एक्टर का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट पर, उनकी अपमकिंग फिल्म वेदा है. मूवी 15 अगस्त को आएगी.