28 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इंडस्ट्री में अपनी कूल इमेज और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'पठान' में उन्होंने जिस तरह अपने किरदार को निभाया वो देखने लायक था.
फिल्म में उनका मुकाबला सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ था. दोनों के दमदार फाइटिंग सीन्स को ऑडियंस ने थिएटर में काफी एन्जॉय किया. उनकी केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन के अलावा ऑफ स्क्रीन भी सभी को पसंद आई.
'पठान' की सक्सेस पार्टी के दौरान दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते नजर आए थे. इस बीच शाहरुख ने जॉन को गाल पर किस भी किया था.
दोनों का वो मोमेंट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. लोगों ने उनके ब्रोमांस के मीम्स भी काफी बनाए जिसपर अब जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान रिएक्ट किया है.
'न्यूज18 शोशा' के साथ खास बातचीत के दौरान जॉन ने अपने और शाहरुख के मीम्स पर बात की. उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनकी टीम उन्हें मीम वर्ल्ड से रूबरू कराती रहती है.
जॉन ने हंसते हुए कहा, 'मेरे फोन में सोशल मीडिया नहीं है लेकिन मेरी टीम मुझे बताती रहती है कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है. और हां मैंने मेरे और शाहरुख के किस वाले मीम्स देखे हैं.'
जॉन ने आगे अपने एक मीम का जिक्र किया जिसमें यूजर्स ने इमरान हाश्मी का 'भीगे होंठ तेरे' गाना लगाया था. उन्होंने बताया, 'एक सीन है जिसमें हम दोनों काफी पास आ जाते हैं और वो पीछे भीगे होंठ तेरे गाना लगा देते हैं.'
'मैंने वो देखा और मुझे वो दुनिया की सबसे खूबसूरत रोमांटिक फिल्म लगी. लेकिन सच में मुझे शाहरुख खान के साथ काम करके मजा आया. हर दिन सेट पर शानदार था.'
बात करें जॉन अब्राहम की, तो उनकी हाल ही में आई फिल्म 'द डिप्लोमेट' हर तरफ से तारीफें बटोरने में कामयाब रही. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रहा.