23 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. अब इस मामले पर जॉन अब्राहम ने बात करते हुए लड़कों को चेतावनी दे दी है.
रेडियो सिटी संग इंटरव्यू के दौरान जॉन से पूछा गया कि कोलकाता डॉक्टर केस को लेकर क्या उन्हें भारत के यूथ से कुछ कहना है.
इसका जवाब देते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, 'मैं लड़कों को कहूंगा कि सुधर जाओ, नहीं तो मैं तुम्हें फाड़ डालूंगा.' ये कहने के बाद एक्टर हंसने लगे और फिर सीरियस हो गए.
उन्होंने आगे कहा, 'ईमानदारी से गंभीर होकर कहूं तो मैं बेहतर परवरिश की उम्मीद करता हूं. और मैं लड़कियों को कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं है.'
एक्टर ने ये भी कहा, 'मुझे लगता है कि पेरेंट्स को अपने बेटों को ढंग से व्यवहार करने को कहना चाहिए. लड़कियों को और शक्ति मिले.'
हाल ही में जॉन अब्राहम ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि एक देशभक्त होने के नाते वो भारत की कमियों पर बात करने को जरूरी समझते हैं.
जॉन ने कहा था, 'महिलाएं, बच्चे और जानवर भारत में सुरक्षित नहीं हैं. ये दुखद है. भारतीय मर्दों को ये समझने की जरूरत हैं कि महिलाओं के साथ कैसे बर्ताव करना है.'
जॉन ने कहा था, 'ये बहुत जरूरी है. हर औरत के लिए एक आदमी को एक रक्षक होना चाहिए.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जॉन अब्राहम को फिल्म 'वेदा' में देखा गया था. इसमें उनके साथ शरवरी ने काम किया है.