स्कूल के दिनों से ह‍िट ऋत‍िक रोशन का डांस, क्लासमेट रह चुके इस सुपरस्टार ने खोला राज

21 March 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन का स्वैग काफी दमदार है. उनकी फिल्मों में उनका स्टाइल और एक्शन जबरदस्त होता है. 

'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन

लेकिन उसी के साथ उनका डांस भी लाजवाब होता है. वो अपने स्टेप्स से हर किसी को हैरान कर देते हैं. उनका डांस किसी भी अच्छे डांसर से कई गुना बेहतर नजर आता है. 

मगर ऋतिक का ये टैलेंट बॉलीवुड में आने से भी पहले का है. वो अपने स्कूल में भी बेस्ट डांसर ही रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद उनके क्लासमेट रहे एक्टर जॉन अब्राहम ने किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने अपने स्कूल के दिनों को याद करके बताया कि वो और ऋतिक एक ही क्लास में पढ़ते थे. उनका एक कल्चरल एक्टिविटी पीरियड होता था जिसमें सभी बच्चे सिर्फ ऋतिक का डांस देखने आते थे.

जॉन ने बताया, 'ऋतिक शायद हमारी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर में से एक हैं. स्कूल के दिनों में भी वो ब्रेकडांसिंग में शानदार हुआ करते थे.'

'हमारे स्कूल में एक कल्चरल एक्टिविटी पीरियड होता था और हम सभी उसमें सिर्फ ऋतिक का डांस देखने जाया करते थे. वो बहुत कमाल के डांसर थे.'

जॉन ने आगे मजाक में कहा, 'मैं उस पीरियड में अपना टाइम ग्राउंड में फुटबॉल खेलकर पूरा काला होकर बिताता था, और ऋतिक आराम से शानदार तरीके से डांस किया करते थे.'

जॉन और ऋतिक वैसे आजतक किसी भी बॉलीवुड की फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं. वो यश राज की दो बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी 'धूम' और 'स्पाई यूनिवर्स' में नजर आ चुके हैं लेकिन हर बार अलग-अलग फिल्म में काम किए हैं. 

हालांकि ऐसी उम्मीद है कि दोनों एक साथ बहुत जल्द 'स्पाई यूनिवर्स' की किसी मूवी में नजर आएंगे. जिसमें हमें जिम और कबीर की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी. अब वो फिल्म कब रिलीज होगी ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.