पत्नी से ज्यादा इस सुपरस्टार की Kiss से इम्प्रेस हुए जॉन, बोले- आजतक भूला नहीं

21 March 2025

Credit: Social Media

एक्टर जॉन अब्राहम की पर्सनालिटी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे शानदार मानी जाती है. लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं और उनकी फिल्मों को पसंद भी करते हैं.

जॉव अब्राहम का चार्म

इन दिनों जॉन अपनी फिल्म 'द डिप्लोमेट' को लेकर चर्चे में हैं. इस दौरान वो कई सारे इंटरव्यू भी दे रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है.

जॉन ने बताया है कि उन्हें अपनी लाइफ की सबसे बेहतरीन किस उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल ने नहीं बल्कि उनके को-एक्टर सुपरस्टार शाहरुख खान ने दी है. 

इंटरव्यू में शाहरुख संग अपनी किस वाली फोटो पर जॉन ने कहा, 'ये शायद मुझे जिंदगी की सबसे बेस्ट किस मिली और वो भी खुद शाहरुख खान ने दी, ना कि किसी औरत ने.'

'हमारी फिल्म पठान की सक्सेस पर उन्होंने मुझे किस किया था. वो शायद सबसे बेहतरीन को-एक्टर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है. वो बहुत शानदार इंसान हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं.'

जॉन ने आगे शाहरुख की तारीफ में कहा, 'वो बहुत चार्मिंग हैं. मेरी मैनेजर ने मुझे एक बार कहा था कि शाहरुख खान ने ही उन्हें प्यार का मतलब समझाया था. वो जब अपने दोनों हाथ फैलाते हैं तो सबसे परफेक्ट इंसान लगते हैं.'

जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' साल 2023 में कोरोना काल के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी. फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

इस फिल्म से ऑडियंस को ना सिर्फ शाहरुख खान के किरदार पठान से बल्कि जॉन के किरदार जिम से भी प्यार हुआ था. वो भले ही फिल्म में विलन के किरदार में थे लेकिन उनका काम शानदार था.